जागरण संवाददाता, चौमुहां। एसआईआर फॉर्म में जिन मतदातओं की मैंपिंग नहीं हुई है उन्हें चुनाव आयोग नोटिस देने की तैयारी कर रहा है। ऐसे सभी मतदातओं को जल्द ही बीएलओ घर-घर नोटिस देकर उनसे नागरिकता का प्रमाण लेंगे। मैपिंग से छूटे सभी मतदाता बीएलओ को दस्तावेज देकर नवीन वोटर लिस्ट में अपना दर्ज करा पाएंगे।
शुक्रवार के उपजिलाधिकारी छाता वैभव गुप्ता ने नोटिस प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर चौमुहां ब्लॉक का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि छाता तहसील में एसआईआर प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए मैपिंग से छूटे मतदातओं को नोटिस जारी करने किए जाने है।
इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए छाता तहसील में चार जगहों को चिन्हित कर उन्हें केंद्र बनाया गया है। जहां एईआरओ बैठकर आसानी से नोटिस जारी कर सकेंगे। चौमुहां ब्लॉक को भी एस. आई.आर. के लिए केंद्र बनाया गया है। जहा एईआरओ बैठकर कम्प्यूटर पर काम करेंगे।
चौमुहां, कोसीकलां, नंदगांव ब्लॉक और छाता तहसील में कुल 28 एईआरओ नोटिस प्रक्रिया का काम करेंगे। चौमुहां ब्लॉक में एईआरओ के बैठने की जगह, कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि का जायजा उनके द्वारा लिया गया है। |