search

क्या Border 2 से टकराएगी Jana Nayagan? विजय की फिल्म पर मद्रास HC का आया फैसला

deltin33 The day before yesterday 17:56 views 135
  

जन नायगन की रिलीज पर 21 जनवरी तक लगी रोक



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को सिंगल जज के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें सेंसर बोर्ड को विजय-स्टारर फिल्म \“जन नायगन\“ को UA सर्टिफिकेट देने का आदेश दिया गया था। कोर्ट ने अब पोंगल की छुट्टियों के बाद, 21 जनवरी को मामले की सुनवाई तय की है। \“जन नायगन\“, जिसे विजय के फुल-टाइम पॉलिटिशियन बनने से पहले उनकी आखिरी फिल्म माना जा रहा है, मूल रूप से आज, 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी।

शुक्रवार सुबह, मद्रास हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया था कि फिल्ममेकर्स द्वारा बदलाव किए जाने के बाद UA सर्टिफिकेट जारी किया जाए। कोर्ट ने फिल्म के खिलाफ ऐसी शिकायतों पर विचार करने के लिए बोर्ड को फटकार भी लगाई और इसे खतरनाक चलन बताया। सर्टिफिकेट के बारे में मद्रास हाई कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद सेंसर बोर्ड ने आदेश के खिलाफ अपील की और उसी दिन बाद में कोर्ट से मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें- Jana Nayagan: अटक गई थलापति विजय की \“जन नायकन\“, रिलीज से पहले सेंसर में फंसी
क्या बॉर्डर 2 से टकराएगी जन नायगन

सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी स्टारर बॉर्डर 2 इस महीने की 23 तारीख को रिलीज होने जा रही है। वहीं मद्रास हाई कोर्ट ने जन नायगन की रिलीज पर 21 जनवरी तक रोक लगा दी है। तो हो सकता है कि बॉर्डर 2 की रिलीज के आसपास ही विजय की फिल्म की रिलीज डेट भी निकल जाए। अगर ऐसा हुआ तो बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का क्लैश होगा।



  

प्रोडक्शन हाउस की ओर से पेश हुए सीनियर वकील मुकुल रोहतगी ने अपनी दलीलें पेश कीं। CBFC का प्रतिनिधित्व करते हुए, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) एआर एल सुंदरेशन ने तर्क दिया कि सिंगल-जज का आदेश बोर्ड को जवाबी हलफनामा दाखिल करने का मौका दिए बिना पारित किया गया था। उन्होंने आगे तर्क दिया कि प्रोडक्शन हाउस की याचिका में CBFC चेयरमैन के फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजने के फैसले को चुनौती नहीं दी गई थी, फिर भी जज ने अंतिम आदेश में उस फैसले को रद्द कर दिया।

चीफ जस्टिस ने प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पूछा कि CBFC का पक्ष सुने बिना एक सिंगल जज ऐसा आदेश कैसे दे सकता है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी तर्क दिया कि CBFC चेयरमैन के पास किसी फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजने का अधिकार है। दूसरी ओर, रोहतगी ने सवाल उठाया कि जांच कमेटी का कोई सदस्य फिल्म के खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज कर सकता है। चीफ जस्टिस ने प्रोड्यूसर द्वारा सर्टिफिकेशन देने के लिए कोर्ट पर दबाव डालने पर भी चिंता जताई और कहा कि फाइनल सर्टिफिकेट मिलने से पहले रिलीज डेट की घोषणा नहीं की जानी चाहिए थी।
मेकर्स ने किया था ये एलान

सेंसर बोर्ड ने यह भी तर्क दिया था कि जन नायगन में सशस्त्र बलों से जुड़े प्रतीक चिन्ह हैं, जिनकी जांच विशेषज्ञों द्वारा की जानी चाहिए। जन नायगन आज अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया और कनाडा में स्क्रीनिंग के साथ दुनिया भर में एक साथ रिलीज होने वाली थी। इससे पहले, 7 जनवरी को, KVN प्रोडक्शंस ने एक बयान जारी कर जन नायगन की रिलीज टालने की घोषणा की थी। नोट में लिखा था, \“भारी मन से हम अपने सम्मानित स्टेकहोल्डर्स और दर्शकों के साथ यह अपडेट शेयर कर रहे हैं। 9 जनवरी को बेसब्री से इंतजार की जा रही जन नायगन की रिलीज को हमारे कंट्रोल से बाहर की परिस्थितियों के कारण टाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें- मद्रास हाई कोर्ट ने Jana Nayagan पर सुनाया बड़ा फैसला, क्या होगा Vijay की आखिरी फिल्म का?
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459712

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com