जागरण संवाददाता, लखनऊ। शहीद पथ स्थित मिलेनियम पैलेस की दूसरी मंजिल पर संचालित एडीएस स्पा में गुरुवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मियों और स्पा के स्टाफ ने पहले खुद ही आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने सूचना दमकल कन्ट्रोल रूम को दी।
पीजीआइ दमकल स्टेशन के अफसर मामचंद बड़गुजर ने बताया कि दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। स्पा में मौजूद उपकरण और फायर हाइड्रेंट की मदद से टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। घटना के वक्त मालिक धनंजय भी मौके पर थे। आग की चपेट में आने से स्पा में रखा फर्नीचर जल गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। |
|