Forgot password?
 Register now

गुजरात से गया रूस, यूक्रेन के खिलाफ उठाए हथियार और फिर किया सरेंडर; कौन है साहिल मोहम्मद हुसैन?

Chikheang 2025-10-8 23:55:29 views 422

  यूक्रेनी सेना ने जारी किया साहिल मोहम्मद हुसैन का वीडियो। फोटो - सोशल मीडिया





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के युद्ध में कई भारतीय भी रूसी सेना की तरफ से लड़ रहे हैं। इसी कड़ी में यूक्रेनी सेना की 63वीं मैकेनाइज्ड ब्रिगेड ने एक भारतीय को पकड़ने का दावा किया है, जिसका नाम साहिल मोहम्मद हुसैन है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यूक्रेनी सेना का दावा है कि मोहम्मद हुसैन ने उनके सामने हथियार डाल दिया है। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेनी सेना के अधिकारियों ने इसपर कोई औपचारिक अपडेट नहीं दिया है। मामले की जांच की जा रही है।



यूक्रेन की सेना की 63वीं मैकेनाइज्ड ब्रिगेड ने टेलिग्राम पर वीडियो जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। वीडियो में मोहम्मद हुसैन को भी देखा जा सकता है, जो रूसी भाषा में अपनी कहानी सुना रहा है।
भारत से गया रूस और हुई 7 साल की सजा

मोहम्मद हुसैन के अनुसार, वो गुजरात के मोरबी का रहने वाला है और उसकी उम्र 22 साल है। मोहम्मद कुछ साल पहले पढ़ाई के सिलसिले में रूस गया था। रूसी विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान मोहम्मद ड्रग्स तस्करी केस में पकड़ा गया। अदालत में उसका गुनाह साबित हो गया, जिसके बाद रूस की अदालत ने मोहम्मद को 7 साल जेल की सजा सुना दी।



The Ukrainian army has released the confessional statement of an Indian man it claims was captured fighting for Russia. Introducing himself, the man says he is Majoti Sahil Mohammed Hussain, 22, from the Indian city of Morbi. He came to Russia to study at a university but was… pic.twitter.com/icR72DKCMW— Dushyant Naagar (@DushyantNaagar) October 7, 2025

रूसी सेना में हुआ शामिल

इसी बीच रूस और यूक्रेन का युद्ध चल रहा था और रूसी सेना में भर्ती चल रही थी। मोहम्मद सजा से बचना चाहता था। ऐसे में उसे सजा के बदले रूसी सेना में शामिल होने का मौके मिला और उसने तुरंत हां बोल दिया। रूस के स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन में शामिल होने के लिए मोहम्मद ने रूसी सेना के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और उसे जेल से रिहा कर दिया गया।


हुसैन ने किया सरेंडर

मोहम्मद के अनुसार, कॉन्ट्रैक्ट साइन करते समय उसे बताया गया था कि युद्ध लड़ने के बदले उसे 1 लाख रुबल मिलेंगे, लेकिन कुछ नहीं दिया गया। 16 दिन की बेसिक ट्रेनिंग के बाद 1 अक्टूबर को मोहम्मद को युद्ध क्षेत्र में भेज दिया गया। हालांकि, युद्ध के मैदान में यूक्रेनी सेना से सामना होने के बाद मोहम्मद ने हथियार डाल दिए और खुद को सरेंडर कर दिया।
भारत वापस भेजने की मांग

वीडियो में मोहम्मद यूक्रेनी सेना से भारत वापस भेजने की मांग कर रहा है। मोहम्मद का कहना है, “मैं रूस वापस नहीं जाना चाहता हूं। मुझे यूक्रेन की जेल में भेज दो और अगर मुमकिन हो तो मुझे मेरे देश भारत वापस भिजवा दो।“

यह भी पढ़ें- IMF से पैसा पाते ही अमेरिका से हथियार खरीदने दौड़े शरीफ, ऐसे खुली पाकिस्तान की पोल?
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

7958

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
24064
Random