LHC0088 • The day before yesterday 16:26 • views 335
संवाद सहयोगी, हापुड़। हापुड़ में पिलखुवा पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए भूमि बिक्री के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने वांछित चल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी आधार व पैन कार्ड समेत कई अहम दस्तावेज और घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया बीते वर्ष 4 जून दिल्ली निवासी रुद्र नेत्र शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था कि उनकी कृषि भूमि को जालसाजों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विक्रय कर दिया है।
वहीं, जांच में सामने आया कि आरोपितों ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वर्क रजिस्ट्री का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। जिसके बाद मामले में सचिन पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम अनवरपुर, राजीव शर्मा पुत्र अंगत शर्मा निवासी नुसरखा, थाना बीबीनगर, जनपद बुलंदशहर और मूलवीर शर्मा पुत्र जगदीस शर्मा निवासी ग्राम शाहपुर फगौता के नाम सामने आये थे।
पुलिस ने बुधवार की देर शाम को आरोपितों को मोनाड कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित जालसाजी की किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के पास से चार फर्जी आधार कार्ड की छायाप्रति, दो फर्जी पैन कार्ड की छायाप्रति, पांच वर्क रजिस्ट्री की छायाप्रति तथा एक मोटोरोला मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या गिरोह ने अन्य स्थानों पर भी इस तरह की ठगी को अंजाम दिया है। बीते कई वर्षो से धौलाना तहसील में कई बार फर्जी बैनामा कराने और सरकारी भूमि को बिक्री करने के मामले सामने आये है। पुलिस हर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के दावे करती है। इसके बाद भी जालसाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। |
|