search

इंदौर में दर्दनाक हादसा, पूर्व गृहमंत्री की बेटी समेत तीन लोगों की मौत...ट्रक में घुसी कार

LHC0088 Yesterday 15:01 views 47
Indore Car Accident : मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बेहद ही दुखद घटना सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे में  विधायक और मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री  बाला बच्चन की बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।  पुलिस के अनुसार, शुक्रवार तड़के इंदौर में हुए एक सड़क हादसे में बाला बच्चन की बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बाला बच्चन मध्य प्रदेश के विधायक और पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं।



रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन तीन अन्य लोगों के साथ कार से जा रही थीं। उनकी कार तेजाजी नगर बाईपास पर रालामंडल इलाके के पास एक ट्रक से टकरा गई।





हादसे में तीन लोगों की मौत





इस हादसे में प्रेरणा बच्चन के साथ कार में मौजूद दो अन्य लोगों की भी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान प्रखर कसलीवाल (राज्य कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कसलीवाल के बेटे) और एक ट्रांसपोर्टर मनसिंधु के रूप में हुई है। वहीं, कार में सवार एक अन्य यात्री अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह समूह प्रखर कसलीवाल का जन्मदिन मनाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 5:15 बजे कार एक ट्रक से टकरा गई।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/if-you-drag-us-on-the-streets-we-will-drag-you-too-mamata-banerjee-attacks-the-central-government-over-the-arrest-of-tmc-mps-in-delhi-article-2335725.html]Mamata Banerjee: “हमें सड़क पर घसीटेंगे, तो हम आपको भी...“, दिल्ली में TMC सांसदों की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला
अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 3:27 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/amu-professor-alleges-harassed-at-university-for-27-years-you-are-a-hindu-you-can-t-teach-here-article-2335695.html]‘आप हिंदू हैं, यहां नहीं पढ़ा सकतीं’! AMU की प्रोफेसर का गंभीर आरोप- 27 साल से यूनिवर्सिटी में हो रहा उत्पीड़न
अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 3:08 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/blinkit-rider-becomes-a-real-hero-saves-woman-life-by-stopping-rat-poison-order-article-2335639.html]Blinkit राइडर बना असली हीरो, चूहे मारने की दवा का ऑर्डर रोककर महिला की बचाई जान
अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 2:46 PM



पुलिस ने दी ये जानकारी





हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से डिप्टी पुलिस कमिश्नर कृष्ण लाल चंदानी ने बताया कि प्रखर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। इसी वजह से उसका गाड़ी पर से नियंत्रण छूट गया और कार ट्रक से जा टकराई। हादसे में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कसलीवाल और मनसिंधु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस बीच, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।





कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक





इस दुखद हादसे पर कांग्रेस नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बाला बच्चन की बेटी के निधन पर संवेदना जताई। कमल नाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि उन्हें इंदौर में हुए सड़क हादसे में प्रेरणा के निधन की बेहद दुखद खबर मिली है। उन्होंने इसे दिल दहला देने वाली घटना बताया। वहीं, मध्य प्रदेश में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि बाला बच्चन की बेटी का इस तरह अचानक चले जाना पूरे परिवार के लिए बहुत बड़ी और अपूरणीय क्षति है। उमंग सिंघार ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह शोक में डूबे परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147561

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com