search

हिमाचल के हमीरपुर में डायरिया का कहर, नादौन में एक महिला की मौत, आठ संक्रमित

cy520520 Yesterday 13:56 views 806
  

हमीरपुर में डायरिया का कहर, नादौन के गांव में एक महिला की मौत (File Photo)



जागरण टीम, हमीरपुर। नादौन विधानसभा क्षेत्र की गौना पंचायत में डायरिया से एक महिला की मौत हो गई है जबकि आठ अन्य लोग इससे संक्रमित हुए हैं। क्षेत्र की कई पंचायतों में उल्टी-दस्त के मामले बढ़ने से लोग सहम गए हैं। इससे पहले ग्राम पंचायत रंगस, बूणी और आइटीआइ क्षेत्र में भी डायरिया के मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनसे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नादौन क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर खड्डों के किनारे अस्थायी डेरा डालकर रह रहे हैं। खुले में शौच और गंदगी फैलने से जलस्रोत दूषित हो रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

लोगों ने जलशक्ति विभाग व प्रशासन से समय रहते ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सके। सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर की टीम गौना पहुंची।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लोगों के सैंपल लिए। प्रारंभिक जांच में आठ लोग डायरिया से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें उल्टी और दस्त के गंभीर लक्षण देखे गए। प्रभावित लोगों का उपचार शुरू है व स्थिति पर नजर रखी जा रही है। गौना में एक महिला की मृत्यु के पीछे उल्टी-दस्त के लक्षण बताए जा रहे हैं तथा उसे अन्य बीमारियां भी थीं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया से महिला की मौत की पुष्टि नहीं की है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145593

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com