अब सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल 14 जनवरी से खुलेंगे।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश अब 13 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। पहले यह छुट्टियां 10 जनवरी को समाप्त होने वाली थीं, लेकिन भीषण ठंड और घने कोहरे को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है।
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया बच्चों और स्टाफ की सेहत-सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे की स्थिति गंभीर रहने वाली है।
अब सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल 14 जनवरी से खुलेंगे। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनाकर भेजें और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। |