search

मेहंदी की तरह हाथों पर नकल लिखकर लाई छात्रा को पकड़ा, कुमाऊं विश्वविद्यालय में मची सनसनी

LHC0088 Yesterday 09:56 views 903
  

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण



जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में जमकर नकलची पकड़े जा रहे हैं। विश्वविद्यालय की टीमें कालेजों में औचक निरीक्षण करते हुए कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को प्रदेश के सबसे बड़े कालेज एमबीपीजी हल्द्वानी में एक छात्रा कुछ अलग ही तरीके से नकल करते हुए पकड़ा।

वह दोनों हाथों पर नकल को कुछ ऐसे लिखकर लाई थी कि मानो मेहंदी रचा रखी हो। कुवि के सचल दल ने जैसे ही उससे जैकेट के आस्तीन ऊपर करने को कहा तो प्राध्यापक छात्रा के नकलबाजी के तरीके को देखकर हैरान रह गए।

विश्वविद्यालय की टीम ने अनुचित साधन प्रयोग करने पर छात्रा के विरुद्ध यूएफएम नियमावाली के तहत कार्रवाई की है। उसकी कापी सील करते हुए रिपोर्ट विश्वविद्यालय के परीक्षा अनुभाग को भेज दी है। कालेज से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई गुरुवार को शाम की पाली के दौरान हुई है।

संबंधित छात्रा बीए प्रथम वर्ष शिक्षा शास्त्र की विद्यार्थी है। कुवि की टीम की ओर से कार्रवाई किए जाने पर वह माफी भी मांगने लगी, लेकिन शिक्षक एक्शन लेने से पीछे नहीं हटे। इधर, एमबीपीजी कालेज में दो दिसंबर से लेकर अभी तक 30 से ज्यादा नकलची पकड़े गए हैं।

यह भी पढ़ें- देहरादून, हरिद्वार में प्राथमिकता से करें आवारा कुत्तों से जुड़ी समस्याओं का समाधान, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

विश्वविद्यालय की टीम के साथ ही महाविद्यालय के आंतरिक दल ने विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा है। इसमें छात्रों की अपेक्षा छात्राओं की संख्या अधिक है।

परीक्षा फार्म भरने का आज अंतिम मौका

कुमाऊं विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फार्म नहीं भरने वाले विद्यार्थियों का अंतिम मौका दिया है। शुक्रवार यानी आज शाम पांच बजे तक छात्र-छात्राएं फार्म भर सकते हैं। इसके बाद भी आवेदन नहीं करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147525

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com