छुटमलपुर रोडवेज परिसर में हुई मारपीट में घायल तीनों कार सवार ।
संवाद सूत्र, जागरण सहारनपुर। कार में रोडवेज बस की रगड़ लगने के बाद कार सवार व रोडवेज कर्मियों में हुई मामूली बहस मारपीट में बदल गई जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोगों को चोटें आई। एक गंभीर घायल को सीएचसी फतेहपुर से हायर सेंटर रैफर किया गया है।
गुरुवार को सुबह लगभग 10 बजे छुटमलपुर निवासी सोनू सैनी अपने पुत्रों हर्ष सैनी व मुकुल सैनी के साथ अपनी आई 20 गाड़ी शनि देव मंदिर के सामने खड़ी कर पंजाबी मार्केट से कुछ सामान खरीदने गए थे। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि रोडवेज डिपो से निकली एक बस ने उनकी कार में टक्कर मार दी है।
जिससे उनकी गाड़ी को नुकसान हुआ था। इस बाबत उन्होंने संबंधित बस के चालक लोकेश व परिचालक शिवकुमार से पूछा तो दोनों में बहस हो गई तथा बाद में बहस हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि इसी बीच सामने ही डिपो में मौजूद कुछ अन्य कर्मचारी भी वहां पहुंच गए। तथा सोनू सैनी सहित तीनों कार सवारों को खींचकर डिपो परिसर के अंदर ले गए।
जहां डिपो का गेट बंद कर उनके साथ जमकर मारपीट की गई इसमें लाठी डंडों का भी प्रयोग किया गया। लगभग 20 मीटर दूर स्थित ज्योति किरण पुलिस चौकी पर यात्रियों द्वारा इस मारपीट की सूचना दी गई। परंतु जब तक पुलिसकर्मी वहां पहुंचते तब तक मारपीट में कार सवार तीन लोग घायल हो गए।
मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मारपीट होती दिखाई दे रही है। घायल अवस्था में सोनू सैनी और उसके दोनों बेटों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया गया है। गंभीर रूप में एक घायल को हायर सेंटर रैफर किया गया है।
घटना के बाद व्यापारी नेता विकास गुप्ता, संदीप रोहिला, पूर्व प्रधान कर्म सिंह सैनी, दीपक भोरवाल व अनेक कस्बे वासी थाना फतेहपुर पहुंचे और रोडवेज कर्मचारियों द्वारा गेट बंद कर मारपीट पर तीखा आक्रोश जताया। व्यापारियों का आरोप है कि रोडवेज कर्मचारी आए दिन बसों को सड़क पर खड़ा करते हैं जिससे रास्ता अवरूद्ध हो जाता है तथा रोजमर्रा जाम भी लगता है और जब कोई आम नागरिक या दुकानदार इसका विरोध करता है तो ये लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
घटना के बाद परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेन्द्र प्रताप सिंह,एआरएम अभिषेक सिंह की दूसरे पक्ष से समझौते की घंटों तक बातचीत हुई। एआरएम छुटमलपुर अभिषेक सिंह का कहना है कि लाठी डंडे बाहर से ही कुछ व्यक्ति लेकर आए थे मारपीट परिसर के अंदर हुई है।
जिसमें उनके भी दो कर्मचारी घायल हुए हैं। थानाध्यक्ष फतेहपुर विनय शर्मा ने बताया की सोनू सैनी की तरफ से रोडवेज कर्मचारियों द्वारा मारपीट किए जाने की तहरीर मिली है जिसकी जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- दोस्तों ने की हरियाणा ले जाकर हत्या... फिर नशे में बताकर शव घर छोड़ गए |
|