LHC0088 • The day before yesterday 09:27 • views 597
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, वाराणसी। विधानसभा मतदाता सूची का विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआइआर) के क्रम वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशित हो चुका है। मतदाता वोटर लिस्ट में नाम है कि नहीं, इसे देख सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति यह जांचना चाहता है कि एसआइआर के बाद उसका नाम है कि नहीं तो आनलाइन भी देख सकते है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “स्पेशल इनटेंसिव रीविजन (एसआइआर)-2026 शीर्षक से एक पॉप-अप विंडो खुलेगी।
इस विंडो में “सर्च .योर नेम बाई ईपिक नंबर इन ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल एसआइआर 2026” टैब पर क्लिक करें। इसके बाद खुलने वाली स्क्रीन पर इपिक नंबर वाले बाक्स में अपना इपिक दर्ज करें। इसके बाद कैप्चा भरें और सर्च टैब पर क्लिक करें। यदि आपका नाम प्रारूप मतदाता सूची में उपलब्ध है तो प्रदर्शित होगी।
यदि आपका नाम उत्तर प्रदेश के किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की प्रारूप मतदाता सूची में उपलब्ध नहीं है, तो स्क्रीन पर “नो रिजल्ट फाउंड प्रदर्शित होगा। मतदाता सूची में नाम नहीं है तो बीएलओ से संपर्क कर मतदाता बनने के लिए आवेदन किया जा सकता है। त्रुटिवश अगर नाम कट गया है तो दावा आपत्ति का भी मौका है। |
|