search

एक परिवार-एक पहचान: गाजियाबाद में 17,000 से ज्यादा फैमिली आईडी जारी, ऐसे करें आवेदन

cy520520 The day before yesterday 07:56 views 105
  

गाजियाबाद में 17,469 परिवारों की बनी है फैमिली आईडी।  



जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में रहने वाले प्रत्येक परिवार की विशिष्ट पहचान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा फैमिली आइडी बनवाई जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। जिले में अब तक 17,469 परिवार की फैमिली आईडी बनी है, आठ हजार से अधिक आवेदन निरस्त हो चुके हैं।

फैमिली आइडी बनने से परिवार के सदस्यों की जानकारी उपलब्ध होती है। परिवार के सभी सदस्याें की एक आइडी बन जाती है। इसके बाद आय, जाति और मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य आसानी से हो सकता है।

इसके अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर प्रबंधन, जनसामान्य तक सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराना आसान होगा। जिलाधकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने लोगों से अपील की है कि फैमिली आइडी बनवाने के लिए वह familyid.up.gov.in पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करें, जांच के बाद परिवार की फैमिली आइडी बनवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में कार में डीजल डलवाने के बाद नहीं किया भुगतान, विरोध पर पेट्रोल पंप कर्मियों को पीटा
आवेदन में गड़बड़ी के मामले आए सामने

जिले में पहले चरण में 27,825 परिवार की फैमिली आइडी बनवाने का लक्ष्य सरकार की ओर से निर्धारित किया गया है। इसमें 17,469 परिवार की फैमिली आइडी बनाई गई है लेकिन आठ हजार से अधिक आवेदन निरस्त फार्म में त्रुटि होने के कारण निरस्त किए गए हैं।

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लोग सही तरह से आवेदन कर सकें, इसके लिए जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फैमिली को परिवार की पहचान के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज माना गया है। इसलिए सभी लोगों से अपील है कि वह आइडी बनवाने के लिए आवेदन करें।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद की कई सोसायटियों में नियमों को ताक पर रखकर लगे एसटीपी, एओए ने लगाया लापरवाही का आरोप
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145847

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com