प्रतीकात्मक फोटो
संवाद सूत्र, जागरण चांदीनगर (बागपत)। गौना गांव निवासी 45 वर्षीय स्कूल बस चालक की उसी के दोस्तों ने हरियाणा ले जाकर हत्या कर दी और शव उसके घर पर डाल आए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटें आने से उसकी हत्या का राजफाश हुआ है।
गौना निवासी 45 वर्षीय शिवशंकर पुत्र रामकुमार गाजियाबाद में स्कूल बस चलाता था। बुधवार को वह अपने साथी विकास व ईश्वर यादव के साथ गांव के ही लीलू यादव की बेटी के साथ कोथली देने ग्राम खरहड़ जिला मानेसर हरियाणा गए थे।
स्वजन के अनुसार बुधवार दोपहर विकास ने उसे बड़ागांव टोल प्लाजा पर बुलाया था। शिवशंकर का भतीजा यश उसे बड़ागांव टोल प्लाजा पर छोड़कर आया था। वहां से चारों खरहड़ चले गए थे। शिवशंकर के पिता रामकुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग तीन बजे विकास और ईश्वर उसे घर छोड़ गए।
उन्होंने बताया कि शिवशंकर ने ज्यादा शराब पी ली है और वह नशे में है। स्वजन ने जब उसे देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। स्वजन ने हंगामा कर साथियों पर हत्या का आरोप लगाया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिवशंकर के चोटें आई हैं। थाना प्रभारी अतर सिंह का कहना है कि पहले मामला संदिग्ध लग रहा था लेकिन शरीर में चोट के निशान आने से मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। स्वजन की तहरीर पर हत्या का मुकदमा कायम किया जा रहा है।
परिवार के सामने संकट
शिवशंकर के तीन बेटी और एक सबसे छोटा बेटा है। उसकी मौत से पत्नी और बच्चों के सामने रोजी रोटी की समस्या बन गई है। |
|