सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। चोरों की नजर बदरपुर गांव के सर्राफा कारोबारियों पर टिकी है। शायद इसीलिए चोरों ने फिर एक और वारदात को अंजाम दिया है। बीते बुधवार की रात को कुछ चोर गांव के मेन बाजार में एनके ज्वलेर्स की दुकान का ताला तोड़कर करीब दस किलो चांदी निर्मित सामान लेकर चले गए।
शिकायत के आधार पर बदरपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। चोरों का कुछ पता नहीं चला है। इससे पहले चोरों ने गांव की ही बांकेलाल मार्केट में देवराज ज्वलेर्स के यहां 20-21 दिसंबर की मध्यरात्रि को चोरी का प्रयास किया था।
डीसीपी ने गश्त में ढिलाई पर थाना प्रभारी को लगाई फटकार
दरवाजा नहीं टूटने के कारण वे असफल रहे थे। तब वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। बाजार में चोरी की दूसरी घटना से व्यवसायी काफी नाराज है। वे बुधवार को डीसीपी डा. हेमंत तिवारी से मिले थे।डीसीपी ने गश्त में ढिलाई पर संबंधित थाना प्रभारी को फटकार लगाई है।
बाजार में एनके ज्वलेर्स के नाम से दुकान करने वाले कुमरपाल ने बताया कि बुधवार सुबह जब छह बजे चौकीदार ने सूचना दी कि आपकी दुकान का शटर खुला हुआ है।वह दुकान पहुंचे तो देखा कि चोर ताला तोड़कर दुकान में रखा सारा कीमती सामान समेटकर ले गए थे।
दुकान में थी 9 से 10 किलो चांदी निर्मित मूर्तियां
दुकान में वे केवल चांदी निर्मित सामान छोड़ते थे, लेकिन एक बड़े आर्डर के तहत दुकान में 9 से 10 किलो चांदी निर्मित मूर्तियां, ग्लास, प्लेट व अन्य सामान रखा था। चोर वे सारा माल ले गए। चोरी हुए माल की कीमत करीब 13 लाख रुपये है। पुलिस की एक टीम चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए साइबर टीम की भी मदद ली है। |
|