संवाद सूत्र, जागरण, थानाभवन (शामली)। दीवार तोड़कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए अधिशासी अधिकारी ने थानाभवन चेयरपर्सन के पति समेत पांच नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इससे पूर्व कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद की स्थिति भी बनी हुई थी। वहीं, चेयरपर्सन के पति का कहना है कि वह जमीन उनकी है, रंजिशन उन्हें फंसाया जा रहा है।
कस्बा के मुहल्ला छिपीयान के टंकी चौक पर मीठी कुई की भूमि पर लंबे समय से दो पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है। चेयरपर्सन राव मुशयदा पक्ष का दावा है कि यह उनकी सात पीढ़ी पुरानी जमीन है, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि यह नगर पंचायत की भूमि है।
कुछ महीने पहले नगर पंचायत थानाभवन ने राजस्व विभाग से भूमि की पैमाइश कराकर भूमि की चारदीवारी कराई थी। बुधवार देर शाम मुशयदा के पति जमशेद राव ने स्वजन और समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर सरकारी दीवार को तोड़ दिया था।
उन पर आरोप है कि उन्होंने भूमि पर कब्जा करने के लिए दीवार तोड़ी है, जमीन पर ट्रैक्टर-ट्राली और भैंसा-बुग्गी खड़ी कर दी है। इस मामले का वीडियो भी इंटरनेट पर प्रसारित हुआ था। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने नगर पंचायत कर्मचारी व सभासदों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद से सरकारी भूमि को खाली कराया और सरकारी दीवार को तोड़ने व कब्जे का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
ईओ ने बताया कि नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण व कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने वाला चाहे कोई भी क्यों न हों? उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।
थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की तहरीर पर चेयरपर्सन के पति जमशेद राव, सलीम, जुनेद, रिजवान व शकील समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
इन्होंने कहा...
यह हमारी पुश्तैनी संपत्ति है। अब सातवीं पीढ़ी चल रही है। हम पुराने जमींदार थे। यह जमीन हमारे कब्जे में थी। साल 1990 में एक व्यक्ति ने नगर पंचायत के साथ मिलकर जमीन पर दावा किया था। 1994 में हम केस जीत गए थे। इसके बाद कभी कोई अपील नहीं की गई थी। अधिशासी अधिकारी रंजिश रखते हैं, जिस कारण उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है।
- जमशेद राव, चेयरपर्सन के पति नगर पंचायत थानाभवन |
|