LHC0088 • Yesterday 22:56 • views 938
शराब कारोबारी नवीन केडिया को गोवा से गिरफ्तार।
राज्य ब्यूरो, रांची। शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत जांच कर रही एसीबी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी नवीन केडिया को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। सटीक सूचना पर पहुंची एसीबी की टीम ने उसे गोवा में एक स्पा सेंटर से पकड़ा, जहां वह मसाज करा रहा था।
अब एसीबी उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रांची आएगी। इसके बाद उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। एसीबी ने नवीन केडिया का गिरफ्तारी वारंट निकाला था। इसके बाद से ही वह फरार था। उसने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी भी लगा रखी थी।
नवीन केडिया देसी शराब निर्माता कंपनी छत्तीसगढ़ डिस्टिलरी का संचालक है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पूर्व प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे के कार्यकाल में मई 2022 में लागू उत्पाद नीति के दौरान छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारियों, प्लेसमेंट एजेंसियों को झारखंड में काम दिया गया था। इन कारोबारियों से कमीशन के रूप में मोटी रकम देकर झारखंड में काम देने का आरोप है।
शराब कारोबारी नवीन केडिया को भी विनय कुमार चौबे का करीबी बताया जा रहा है। अब पूछताछ में एसीबी को आगे की जानकारी मिलेगी।
देसी शराब में मिले थे शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले कण
एसीबी ने शराब घोटाला केस में अब तक देसी शराब निर्माता कंपनियों से जुड़े दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले एसीबी ने छत्तीसगढ़ की देसी शराब आपूर्ति कंपनी वेलकम डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विलासपुर निवासी राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नू जायसवाल को गिरफ्तार किया था।
उसकी कंपनी से निर्मित देसी शराब में शीशे के कण मिले थे। अब छत्तीसगढ़ डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के संचालक नवीन केडिया की गिरफ्तारी हुई है। एसीबी नवीन केडिया से पूर्व की उत्पाद नीति के दौरान झारखंड में देसी शराब की आपूर्ति का ठेका लेने सहित विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ करेगी।
शराब घोटाले में यह छठी गिरफ्तारी
13 अक्टूबर 2025 के बाद से नवीन केडिया के रूप में शराब घोटाले में यह छठी गिरफ्तारी है। एसीबी ने 13 अक्टूबर 2025 को गुजरात के अहमदाबाद से प्लेसमेंट एजेंसी विजन हास्पिटलिटी सर्विसेज एंड कंस्ल्टेंट्स से जुड़े तीन आरोपितों परेश अभेसिंह ठाकोर, विक्रमासिंह, अभेसिंह ठाकोर व महेश शिडगे को गिरफ्तार किया था।
14 नवंबर को एसीबी ने छत्तीसगढ़ के विलासपुर से शराब कारोबारी राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नू जायसवाल को गिरफ्तार किया था। 13 दिसंबर को महाराष्ट्र के ठाणे से एसीबी ने प्लेसमेंट एजेंसी मेसर्स मार्शन के निदेशक जगन तुकाराम देसाई को गिरफ्तार किया था। |
|