प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। कोंडली वार्ड की निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा ने वसुंधरा एंक्लेव स्थित सिटी पार्क में बुधवार रात छापा मारकर नशे और असामाजिक गतिविधियों को पकड़ा है। इस कार्रवाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया है। आरोप है कि दूसरे समुदाय का युवक दोनों नाबालिग लड़कियों को नशीला पदार्थ का सेवन करवा रहा था। पार्षद ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया और लड़कियों को उनके स्वजन के हवाले कर दिया।
औचक निरीक्षण किया
बुधवार शाम वसुंधरा एंक्लेव के निवासियों ने पार्षद मुनेश डेढ़ा से पार्क में असामाजिक तत्वों के जमावड़े और नशाखोरी की शिकायत की थी। उस समय पार्षद पार्क में स्ट्रीट लाइट लगवाने को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर रही थीं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने बिना देरी किए अपने कुछ सहयोगियों के साथ रात करीब आठ बजे पार्क में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।
एक गुमशुदा लड़की भी मिली
पार्क में दो किशोरियां एक युवक के साथ आग जलाकर हाथ ताप रहीं थीं। मौके पर 13 और 15 वर्ष की दो किशोरियां मिलीं, जो दल्लूपुरा की रहने वाली हैं और उनमें से एक कई दिन से अपने घर से गायब थी। इनमें से एक किशोरी की मां ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत पहले ही पुलिस में दर्ज करा रखी थी। इसके अलावा दो किशोर और एक युवक भी मौजूद थे। आरोप है कि दूसरे धर्म का युवक नशीला पदार्थ किशोरियों को सुंघा रहा था।
नियमित निगरानी बढ़ाने की मांग की
पार्षद मुनेश डेढ़ा ने पूरे घटनाक्रम को फेसबुक पर लाइव किया, जिसका वीडियो प्रसारित हो गया। उन्होंने मौके पर मौजूद युवाओं और किशोरियों को कड़ी फटकार लगाई और तुरंत उनके अभिभावकों को सूचना दी। एक किशोरी की मां मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद सभी को उनके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पार्षद ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दी और पार्कों में नियमित निगरानी बढ़ाने की मांग की।
सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं वीडियो
मुनेश ने कहा कि जिस तरह से किशोर और युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं, वह समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। इसे समय रहते रोकना बेहद जरूरी है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो को सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- लिव-इन पार्टनर के लिए डिप्लोमैटिक पासपोर्ट लेना गंभीर दुराचार नहीं, दिल्ली HC ने पूर्व रॉ अधिकारी को दी बड़ी राहत |