सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दायर की है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नौकरी के बदले ज़मीन घोटाले मामले में RJD प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के मामले में कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुना सकता है।
राउज एवेन्यू कोर्ट में CBI द्वारा दायर मामले की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज विशाल गोगने ने पहले ही साफ कर दिया था कि आरोपों पर फैसला 9 जनवरी को सुबह 10:30 बजे सुनाया जाएगा।
19 दिसंबर को सुनवाई के दौरान, CBI ने कोर्ट में आरोपियों की स्थिति के बारे में एक वेरिफिकेशन रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें कहा गया था कि चार्जशीट में नामजद 103 आरोपियों में से पांच की मौत हो गई है।
CBI ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। |