जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बेला औद्योगिक क्षेत्र की 39 करोड़ रुपये से सूरत बदलेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसे गंभीरता से लिया है। दरअसल, 39 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है। यह अभी प्रक्रियाधीन है और इसमें देरी हो रही है।
पिछले दिनों डीएम ने उद्यमियों के साथ संवाद किया तो इसमें समस्याओं से अवगत कराया गया था। उद्यमियों ने परिसर में जलजमाव व जर्जर सड़क की समस्या की जानकारी दी थी। डीएम ने बियाडा के उप महाप्रबंधक से जानकारी ली तो बताया कि नाला व सड़क निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया में है।
डीएम ने उद्योग विभाग के सचिव को पत्र लिखकर शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया है।
विदित हो कि प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम में जलजमाव होने से कई फैक्ट्रियां बंद करने की नौबत आ जाती है। करीब तीन-तीन माह तक फैक्ट्रियों को बंद रखना पड़ता है। फैक्ट्री के अंदर पानी घुसने से सामान व मशीनरी बर्बाद हो जाती है।
इसके अलावा, परिसर के अंदर सड़कों की हालत भी जर्जर है। बारिश होने पर सड़कों पर जलजमाव से आवागमन बाधित हो जाता है। बड़े वाहनों से सामान की आपूर्ति फैक्ट्रियों तक नहीं हो पाती है। इससे व्यवसायियों को नुकसान होता है। |
|