फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे से दौलताबाद फ्लाइओवर तक दोनों तरफ सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है। इस कारण यहां पर ट्रैफिक आवागमन कुछ दिनों तक बाधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर गुरुवार को एडवाइजरी जारी की है।
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बताया गया कि द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते दौलताबाद फ्लाइओवर तक सड़क मार्ग पर दोनों ओर निर्माण कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से इस सड़क मार्ग को 20 फरवरी तक बंद किया गया है। जिन वाहन चालकों को द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते गुरुग्राम शहर या रेलवे स्टेशन आदि स्थानों की ओर जाना है वे सभी वाहन चालक दूसरे सड़क मार्गों का प्रयोग करें। वाहन चालक द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते प्रकाशपुरी मंदिर, राजेंद्र पार्क, धनवापुर अंडरपास व सेक्टर नौ सड़क मार्गों का इस्तेमाल करते हुए गुरुग्राम शहर, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर जा सकेंगे।
झाड़सा के रास्ते पटवारघर के सामने से सेशन हाउस जाने वाले सड़क मार्ग पर सेशन हाउस रेड लाइट पर नगर निगम की ओर से सीवर लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस कारण यहां पर कुछ दिनों तक यातायात बाधित रहेगा।
जिन वाहन चालकों को सेशन हाउस रोड, पुलिस लाइन और पटेल नगर की ओर जाना है वह सभी वाहन चालक पटवारघर के सामने सड़क मार्ग के रास्ते तिराहे से बाईं ओर मुड़कर मोर चौक, अग्रवाल धर्मशाला चौक, महावीर चौक से यू-टर्न लेकर सिविल अस्पताल से आगे चलकर बाई ओर सेशन हाउस के रास्ते सेशन हाउस रोड, पुलिस लाइन और पटेल नगर की ओर जाएंगे।
इस सड़क मार्ग पर कार्य पूरा होने के बाद सेशन हाउस रेड लाइट के रास्ते झाड़सा की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर भी निर्माण कार्य किया जाएगा। अभी सेशन हाउस रेड लाइट के रास्ते झाड़सा की ओर जाने वाली सड़क मार्ग खुली रहेगी।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में कार के दरवाजे खोलकर खतरनाक स्टंट, पुलिस ने यूपी-बिहार के तीन युवकों को दबोचे |
|