जागरण संवाददाता, मेरठ। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बुधवार देर रात 11 पुलिसकर्मियों का तबादला किया। सभी को तत्काल अपनी नई जिम्मेदारियों संभालने का निर्देश दिया गया।
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने जानी में तैनात दारोगा ब्रजवीर सिंह को एसपी देहात का पेशकार बनाया है। एसओजी नगर में तैनात आरक्षी पंकज को एसओजी ग्रामीण भेजा गया है। एसएसपी ने लिसाड़ी गेट थाने से पांच पुलिसकर्मी आरक्षी मानवेन्द्र को बहसूमा, संदीप खारी को मुंडाली, अमित कुमार को हस्तिनापुर और राजकुमार को खरखौदा थाना भेजा है।
इसी थाने में तैनात चालक राजीव त्यागी को डायल-112 में नई तैनाती दी गई है। देहात स्वाट टीम के हैड कांस्टेबल अरुण और अनिल चौधरी को क्यूआरटी ( क्विक रिस्पांस टीम) में स्थानांतरित किया गया है। टीपीनगर के हैड कांस्टेबल मोहित पंवार को थाना बहसूमा भेजा गया है। |