क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, बागेश्वर । ग्राम सभा मनकोट, छाती क्षेत्र में गुलदार द्वारा वृद्ध महिला पर हमले की घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन बड़ा कदम उठाया है।
प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, बाल विकास की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने संबंधित क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार ग्राम सभा मनकोट, छाती एवं बसेत में स्थित सभी आंगनबाड़ी केंद्र दिनांक 12 जनवरी तक बंद रहेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर के तिपोला गांव में आग से दो मंजिला मकान जलकर राख, पुलिस और गांव वालों ने पाया काबू
यह भी पढ़ें- बागेश्वर कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, पत्नी की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास |