हादसे में रोहित की मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, काशीपुर। कुंडेश्वरी मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की है।
ग्राम चांदपुर निवासी राहुल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका 26 वर्षीय भाई रोहित सिंह, जो एक निजी अस्पताल में कार्यरत था, बीती एक जनवरी की रात कुंडेश्वरी से वापस अस्पताल लौट रहा था। मालवा फार्म मोड़ के पास चैती चौराहे की ओर से आ रहे डंपर संख्या यूपी 22 एटी 3789 के अज्ञात चालक ने गलत दिशा में आकर रोहित की बाइक को सामने से टक्कर मार दी।
हादसे में रोहित की मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शी हल्द्वानी निवासी विपिन पन्त के अनुसार दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डंपर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक डंपर को तेज रफ्तार में ढकिया रोड की ओर भगा ले गया। पुलिस ने आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- काशीपुर में ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, मुरादाबाद के दो युवकों की मौत |
|