search

WPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट किसके नाम? टॉप-5 में Mumbai Indians की ये 3 खिलाड़ी

LHC0088 Yesterday 16:56 views 1038
  
WPL इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WPL Most wicket taker: महिला प्रीमियर लीग 2026 का आगाज 9 जनवरी 2026 से होने जा रहा है, जिसमें पांच टीमें- मुंबई इंडियंस, आरसीबी, गुजरात जायटंस, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स का नाम शामिल हैं।

पहला मुकाबला 9 जनवरी को मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच नवी मुंबई में खेला जाना है। ऐसे में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले आइए आपको बताते हैं डब्ल्यूपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-5 महिला गेंदबाज।
WPL इतिहास के टॉप-5 विकेट लेने वाले गेंदबाज (All-Time)

WPL (Women\“s Premier League most wickets) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की दिग्गज ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) के नाम है। WPL के अब तक के इतिहास (2023 से 2025 तक) में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों का दबदबा रहा है। टॉप-5 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मुंबई इंडियंस की 3 खिलाड़ी शामिल हैं।
WPL इतिहास के टॉप-5 विकेट टेकर (2026 सीजन से पहले तक)
1. हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews)

डब्ल्यूपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर मुंबई इंडियंस की हेली मैथ्यूज का नाम हैं, जिन्होंने अब तक कुल 29 मैच खेलते हुए 41 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/5 का रहा है। उनका औसत 17.56 रहा। वेस्टइंडीज की इस खिलाड़ी ने 2023 के पहले सीजन में \“पर्पल कैप\“ जीती थी।  
2. अमेलिया केर (Amelia Kerr)

न्यूजीलैंड की स्टार स्पिनर अमेलिया केर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2025 के सीजन में शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट चटकाए और पर्पल कैप अपने नाम की। वहीं, उन्होंने ओवरऑल डब्ल्यूपीएल में अब तक 40 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
3. सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone)

यूपी वॉरियर्स की स्पिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने साल 2023 में अपना पहला WPL मैच खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 25 मुकाबले खेले हैं और इसकी 25 पारियों में 18.38 की औसत से 36 विकेट लेने में सफल रहीं हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/13 का रहा है।
4. जेस जोनासेन (Jess Jonassen)

लिस्ट में चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की गेंदबाज जेस जोनासन हैं। उन्होंने साल 2023 डब्ल्यूपीएल सीजन में अपना पहला मुकाबला खेला था। अब तक उन्होंने कुल 24 मैच खेले हैं और इसकी 24 पारियों में 20.75 की शानदार औसत के साथ 33 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/31 का रहा है।
5. नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt

इंग्लैंड की दिग्गज ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट न केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी मुंबई के लिए मैच विनर रही हैं। वह 32 विकेटों के साथ टॉप-5 में शामिल मुंबई इंडियंस की तीसरी खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल 29 मैचों में 32 विकेट अब तक चटकाए हैं।  

यह भी पढ़ें- MI vs RCB W Live Streaming: WPL 2026 का शंखनाद, फ्री में कब, कहां और कैसे देखें पहला मैच LIVE?

यह भी पढ़ें- WPL कल से, ट्राईसिटी की पांच खिलाड़ी होंगी मैदान में, कोई गेंदबाजी तो कोई बल्लेबाजी में करेगी कमाल
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147202

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com