LHC0088 • Yesterday 16:56 • views 655
एनआरआई खुशवंत टिवाणा।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मनीमाजरा के पिपली टाउन में बुधवार को एक एनआरआई पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) निवासी खुशवंत टिवाणा अपने घर पिपली टाउन आए हुए थे और किसी काम से बाहर जा रहे थे, तभी पिपली वाला टाउन रोड पर कुत्तों ने उन्हें घेर लिया और काट लिया। घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले गया, जहां उनका इलाज कराया गया और आवश्यक टीके लगाए गए।
समाजसेवी कुलवंत जग्गा ने बताया कि खुशवंत टिवाणा जो उनके दोस्त दोस्तों है पर्थ शहर, ऑस्ट्रेलिया से मनीमाजरा आए हुए हैं। पिपली टाउन रोड पर कुत्तों के झुंड ने अचानक उन पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए।
इस घटना को लेकर समाजसेवी कुलवंत जग्गा ने प्रशासन से मांग की है कि मनीमाजरा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही कुत्तों के काटने की घटनाओं पर तुरंत रोक लगाई जाए। उन्होंने मांग की कि आवारा कुत्तों को पकड़ा जाए ताकि लोग, बच्चे और बुजुर्ग सुरक्षित रह सकें।
उन्होंने कहा कि कुत्तों के आतंक के कारण लोग अपने बच्चों को बाहर भेजने से डरने लगे हैं। खुशवंत टिवाणा ने कहा कि वे किसी निजी काम से इंडिया आए हैं, लेकिन यहां की व्यवस्था देखकर काफी हैं। पिपली टाउन में कुत्तों ने उसे काट लिया। प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। |
|