कोतवाली पुलिस की कई टीमें जंगलों में कर रहीं कांबिंग। फाइल फोटो
/संस, सोमेश्वर। एड़ाद्यो धाम मंदिर के महंत विशंभर गिरी (52) के चार दिन से लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। काफी खोजबीन के बावजूद उनका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। कोतवाली पुलिस जंगलों, मंदिर परिसरों, पैदल रास्तों और आसपास के दुर्गम क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान और कांबिंग ऑपरेशन चला रही है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ-साथ संभावित मार्गों की भी जांच कर रही है।
महंत विशंभर गिरी पुत्र त्रिवेणी गिरी निवासी एड़ाद्यो धाम बीते पांच जनवरी को दोपहर करीब 3:30 बजे देवी मंदिर जाने के लिए निकले थे। लेकिन देर शाम तक वापस धाम नहीं लौटे। स्थानीय लोगों ने आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की गई, लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो बीते 6 जनवरी को शंकर सिंह पुत्र स्व. रमेश सिंह निवासी कोतवाली सोमेश्वर में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और महंत की तलाश के लिए थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित की गईं।
महंत के अचानक लापता होने से श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों में चिंता का माहौल है। लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। प्रभारी कोतवाल सतीश कापड़ी ने बताया कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। महंत का पता लगाने के प्रयास तेज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Crime: एड़ाद्यो धाम के पुजारी पर कुल्हाड़ी से वार, एक लाख से अधिक लूटे |