search

ऑनलाइन गेमिंग एप में फंस जाए पैसा तो कैसे मिलेगा वापस, जानें क्या है उपाय

deltin55 Yesterday 15:45 views 49



               
देश में ऑनलाइन गेमिंग बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिल गई है. अधिसूचना जारी होने के बाद यह कानून बन जाएगा. सरकार पैसे से खेले जाने वाले ऑनलाइन खेलों पर शिकंजा कसने के लिए ‘ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेग्युलेशन) बिल 2025’ लेकर आई थी. अब इस तरह के रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर शिकंजा कसने का रास्ता साफ हो गया है. बिल पास होने के बाद कई ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म बंद हो सकते हैं.


देश की कई बड़ी गेमिंग कंपनियों ने घोषणा की है कि वे नए कानून के पालन के लिए रियल-मनी ऑफरिंग को बंद कर रही हैं. जिनमें ड्रीम11, एमपीएल, पोकरबाजी, माय11सर्कल, जूपी, विंजो और प्रोबो जैसे कई प्लेटफॉर्म शामिल हैं. अगर आप भी उन लोगों में जो इस तरह के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं और वैलेट में आपका पैसा फंसा है तो चिंता की बात नहीं है.




अगर आपका भी पैसा इन ऐप्स या फ्लेटफॉर्म पर फंसा है तो आप इसे वापस पा सकते हैं. क्योंकि इन कंपनियों ने रियल-मनी ऑफरिंग को बंद किया है, बाकी बैलेट और अन्य गेमिंग एक्टिविटी जारी रह सकती हैं. कंपनियों का कहना है कि यूजर का अकाउंट बैलेंस पूरी तरह सेफ है. अगर कोई पैसा वापस निकालना चाहता है तो वह उसे कभी की निकाल सकता है.रिक्वेस्ट करने के 24 से 48 अंदर के भीतर पैसा अकाउंट या UPI आईडी में आ जाएगा.


like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1010K

Credits

administrator

Credits
109085

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com