Forgot password?
 Register now
deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित राजनीतिक दलों के दफ्तर के दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार

cy520520 2025-10-11 02:43:12 views 88

  

दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार



राज्य ब्यूरो, पटना। वीरचंद पटेल पथ इन दिनों टिकटार्थियों का तीर्थ सा बन गया है। आयकर गोलंबर से जैसे ही आप आर ब्लाक की तरफ मुड़ेंगे कि आपको सर्विस लेन से कैरेज वे तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार दिखेगी। वाहनों से उतर रहे टिकटार्थियों का अंदाज भी काफी रोचक है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


भाजपा दफ्तर से राजद दफ्तर की दूरी बहुत लंबी नहीं। फुटपाथ के एक किनारे सर्विस लेन है और दूसरे किनारे कैरेज वे यानी मुख्य सड़क। फुटपाथ पर इन दिनों महापर्व छठ के लिए चूल्हे बनाने वालों ने अपना डेरा डाला हुआ। भाजपा दफ्तर के बाहर उतरने वाले प्रत्याशी छठ का ध्यान रख फुटपाथ पर नहीं उतर रहे। गलती से उतर भी गए तो तुरंत प्रणाम कर अलग हो जा रहे। कैरेज वे होते हुए पार्टी दफ्तर में प्रवेश कर रहे।

एसयूवी ही अधिक है पार्टी दफ्तरों के बाहर। टिकटार्थी अपने साथ अपने समर्थकों को भी लिए घूम रहे हैं। भाजपा दफ्तर के बाहर एक टिकटार्थी ने कहा कि नेता जी जिनसे मिलने आए थे वे अभी नहीं है। उस समय लगभग डेढ़ बज रहा था। कहा जा रहा कि जिनसे मिलना है वह दो बजे तक आएंगे इसलिए अभी इंतजार हो रहा।

भाजपा और राजद दफ्तर के आगे सर्विस लेन पर भी वाहनों की बड़ी कतार है। शुक्रवार को वहां वाहन अधिक दिखे। टिकटार्थियों ने अपने नाम का पोस्टर भी वाहनों में लगाया हुआ है। वाहनों की पार्किंग के लिए जगह नहीं मिल पाने की स्थिति में टिकटार्थियों ने अपने वाहनों को एक बड़े होटल से सटे अटल पथ में अपने वाहनों को पार्क कराना शुरू कर दिया है।

टिकटार्थी कहीं हंगामा करने लगे इस बात को ध्यान में रख पार्टी दफ्तरों के समीप पुलिस की कैनोपी भी काम कर रही। भाजपा दफ्तर की कैनोपी में कई महिला पुलिसकर्मी तैनात दिखीं। वाहनों की पार्किंग की वजह से सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसे ध्यान में रख माइकिंग की जा रही थी। जदयू दफ्तर के आगे भी पुलिस कैनोपी बनायी गयी है।

जदयू पहुंचने वाले टिकटार्थियों ने पार्किंग की जगह नहीं मिल पाने की स्थिति में कई वाहनों पर पुल के ऊपर एक लेन में पार्क किया हुआ था। मिलर स्कूल का मैदान भी टिकटार्थियों के वाहनों का अस्थायी पार्किंग बन गया है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

7697

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
23299
Random