search

वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट को कमर्शियल स्तर पर विकसित करने की तैयारी, AAI अफसरों ने किया निरीक्षण

Chikheang Yesterday 15:26 views 274
  

वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट को कमर्शियल स्तर पर विकसित करने की तैयारी



संवाद सूत्र, बगहा। वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट को कमर्शियल लेवल पर विकसित करने की दिशा में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कदम बढ़ा दिए हैं। इसी क्रम में गोरखपुर से आई एएआई के अधिकारियों की टीम ने वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य एयरपोर्ट के विस्तार और व्यावसायिक संचालन की संभावनाओं का आकलन करना रहा।

बगहा-दो के राजस्व पदाधिकारी रवि प्रकाश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के लगभग तीन दिन बाद एयरपोर्ट परिसर की मिट्टी की जांच कराई जाएगी, ताकि रनवे और अन्य संरचनाओं के विस्तार में तकनीकी अड़चनों से बचा जा सके। इसके साथ ही एयरपोर्ट की बाउंड्री की मरम्मत कराई जाएगी और साफ-सफाई के लिए जंगली घास जम ग्रास की कटाई की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एयरपोर्ट पर जल्द ही डीएसपी रैंक के एक अधिकारी की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, सुरक्षा जांच के लिए पर्याप्त संख्या में सिपाहियों की भी तैनाती होगी, ताकि भविष्य में कमर्शियल उड़ानों के संचालन के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया जा सके।

एयरपोर्ट तक पहुंच को सुगम बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 40 फीट की जाएगी। इस सड़क को तीन लेन में विकसित किया जाएगा, जिसमें दो लेन आम लोगों के लिए और एक लेन वीआईपी आवागमन के लिए निर्धारित होगी।

इसके लिए आवश्यक भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। यदि भूमि किसी रैयतदार की हुई तो उसे खाली कराकर सरकार की ओर से रैयत दर के अनुसार मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा।

राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में एयरपोर्ट का रनवे लगभग 11 सौ मीटर लंबा है, जिसे आगे और बढ़ाया जाएगा, ताकि बड़े विमानों के संचालन की सुविधा मिल सके। इसके साथ ही एयरपोर्ट के समीप स्थित एसएसबी कैंप को भी स्थानांतरित करने की योजना पर विचार चल रहा है। इसके लिए उपयुक्त जमीन की तलाश की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान मौके पर राजस्व पदाधिकारी रवि प्रकाश चौधरी, अंचल अमीन, राजस्व कर्मचारी सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों के इस दौरे से क्षेत्र में एयरपोर्ट के जल्द कमर्शियल रूप में विकसित होने की उम्मीदें और प्रबल हो गई हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149141

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com