संवाद सूत्र, भीटी। अनियंत्रित वाहन ने बाइक में बीती रात्रि टक्कर मार दिया। बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। एक युवक घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है।
भीटी के प्रतापीपुर गांव के दिलीप कुमार अपने साथी सुनेत कुमार व गुड्डू के साथ रात करीब नौ बजे घर से बाइक से चीनी मिल के निकट होटल पर खाना खाने गए थे। वहां से वे वापस घर लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे चीनी मिल से करीब 200 मीटर आगे मिझौड़ा चौराहा की तरफ चककोडार गांव के पास पहुंचे थे।
इस दौरान सामने से आ रहा तेज रफ्तार अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे तिवारीपुर-मिझौड़ा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को कटेहरी सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने दिलीप कुमार व सुनेत कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि गुड्डू को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
पुलिसकर्मियों ने बाइक हटवाकर आवागमन बहाल कराया। थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वाहन व चालक की पहचान व तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हेलमेट न पहनना व ट्रिपलिंग पड़ा भारी
ट्रिपलिंग व हेलमेट न पहनना बाइक सवारों को महंगा पड़ गया। दिलीप कुमार, सुनेत कुमार को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। जबकि गुड्डू जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस ने भी बाइक सवारों के हेलमेट नहीं पहने की पुष्टि की है। लोग कह रहे हैं कि हेलमेट पहने होते तो जान बच सकती थी।
घटना स्थल पर पहले भी हो चुकी है मौतें
घटना स्थल चककोडार गांव के पास चार वर्ष पहले ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हुई थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर ट्रैक्टर जला दिया था। पुलिस को भी आक्रोश झेलना पड़ा था। इस दौरान पथराव से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। गत वर्ष यहीं से चंद कदम दूर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई थी। |
|