search

Indian Railway Update: धनबाद–अलेप्पी, सूरत-मालदा टाउन, भुवनेश्वर-आनंद विहार और नीलांचल एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर महत्वपूर्ण सूचना; पढ़ें

LHC0088 2025-12-2 20:07:58 views 896
  

ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्री हो रहे परेशान। (सांकेतिक तस्वीर)



जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद–अलेप्पी एक्सप्रेस 30 जनवरी को तीन घंटे विलंब से चलेगी। यह ट्रेन दिन में 11:35 बजे के स्थान पर दोपहर 2:35 बजे धनबाद स्टेशन से प्रस्थान करेगी। दक्षिण भारत के विजयवाड़ा–विशाखापत्तनम के बीच इंजीनियरिंग कार्य के कारण ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इधर, 28 जनवरी को चलने वाली अलेप्पी–धनबाद एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जाएगा। कोव्वूर, राजमुंदरी एवं कडियम होकर चलने वाली इस ट्रेन का ठहराव गोदावरी स्टेशन पर नहीं होगा।
सूरत–मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस विलंब से चली

सूरत से मालदा टाउन जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस सोमवार को विलंब से रवाना हुई। यह ट्रेन दोपहर 2:30 बजे के बजाय शाम 4:50 बजे सूरत से खुली। धनबाद पहुंचने का निर्धारित समय रात 10:10 है, लेकिन देर से चलने के कारण इसके मंगलवार की रात विलंब से पहुंचने की संभावना है।
भुवनेश्वर–आनंद विहार एक्सप्रेस में आज से अतिरिक्त कोच

यात्रियों की बढ़ती प्रतीक्षा सूची को देखते हुए पुरी–आनंद विहार के बीच चलने वाली ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। 12819 पुरी–आनंद विहार ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 3 से 12 दिसंबर तक तथा 12820 आनंद विहार–पुरी ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 5 से 16 दिसंबर तक एक थर्ड एसी कोच अतिरिक्त रूप से जोड़ा जाएगा।
ट्रेनों की लेटलतीफ़ी से यात्रियों की परेशानी बढ़ी

ट्रेनों की लगातार लेटलतीफ़ी से यात्री परेशान हैं। सुबह आने वाली ट्रेनें रात में पहुंच रही हैं और रात की ट्रेन सुबह का समय ले रही हैं। धनबाद से कोयंबटूर के लिए रवाना हुई ट्रेन करीब साढ़े नौ घंटे विलंब से चलने के कारण सोमवार के स्थान पर मंगलवार अलसुबह पहुंचने की संभावना है।

इसके कारण मंगलवार सुबह 7:15 बजे खुलने वाली कोयंबटूर–धनबाद स्पेशल ट्रेन अब शाम 4:15 बजे प्रस्थान करेगी। विलंब का असर जारी रहने से यह ट्रेन गुरुवार को भी देर से पहुंचेगी।

इधर, तिरुपति–धनबाद स्पेशल ट्रेन 10 घंटे से अधिक विलंब से चली और रविवार रात के स्थान पर सोमवार सुबह 10:48 बजे धनबाद पहुंची। रक्सौल के लिए आगे बढ़ने में भी ट्रेन 12 घंटे विलंबित रही।

भुवनेश्वर–धनबाद स्पेशल ट्रेन भी सोमवार को अपने निर्धारित समय 11 बजे के बजाय तीन घंटे 16 मिनट की देरी से आई। उधर, पुरी–आनंद विहार के बीच चलने वाली 12875 नीलांचल एक्सप्रेस मंगलवार को 225 मिनट विलंब से चलेगी।

ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण इसका समय प्रभावित हुआ है। बोकारो, गोमो और आनंद विहार स्टेशनों पर भी इसके देर से पहुंचने की संभावना है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151290

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com