नई दिल्ली। साउथ वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा एक्सटेंशन इलाके में मंगलवार तड़के उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एमसीडी टोल टैक्स के पास स्थित कबाड़ के गोदामों और झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं और घने धुएं से पूरा इलाका काले गुबार में तब्दील हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि आग से कबाड़ के गोदामों और झुग्गियों को भारी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। दमकल और पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। |
|