कोलकाता में ED का एक्शन (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, कोलकाता। बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए राजनीतिक व चुनावी प्रबंधन का काम कर रही आई-पैक (I-PAC) के कोलकाता के साल्टलेक सेक्टर-5 स्थित कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापामारी की है। इसके साथ ही कंपनी के मालिक प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट कार्यालय पर भी ईडी की टीम गुरुवार, 8 जनवरी सुबह से छापामारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से कोलकाता पहुंची ईडी की टीम कोयला घोटाले से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में यह छापामारी कर रही है। प्रतीक जैन के घर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची हैं। इसके अलावा पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा भी पहुंचे हैं।
फाइल-लैपटॉप लेकर निकलीं ममता बनर्जी
कोलकाता में I-PAC के ऑफिस पर ईडी के पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंच गईं। सीएम ममता बनर्जी I-PAC के ऑफिस से फाइल और लैपटॉप लेकर निकली हैं।
कोलकाता में ईडी की छापामारी पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा, \“यह दुर्भाग्यजनक है कि यहां केंद्रीय एजेंसी छापामारी कर रही है। यहां पार्टी के गोपनीय दस्तावेज, रणनीति व उम्मीदवारों की सूची रहती है।\“
सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि \“मैं पार्टी के महत्वपूर्ण दस्तावेज व हार्ड डिस्क लेकर जा रही हूं।\“ सीएम ने भाजपा पर निशान साधते हुए कहा कि \“क्या गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के पार्टी कार्यालय पर ईडी से छापामारी करवाएंगे?\“
यह भी पढ़ें: रेलवे में नौकरी के नाम पर घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, बिहार-यूपी समेत 4 राज्य में 15 ठिकानों पर छापामारी |