मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाश। जागरण
केशव त्यागी, हापुड़। कोतवाली नगर पुलिस की चेकिंग के दौरान बुधवार देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक शातिर बदमाश बाइक पर सवार होकर बदनौली मार्ग की तरफ जा रहा है।
पुलिस टीम पर की फायरिंग
सूचना पर पुलिस टीम ने बदनौली मार्ग पर सख्ती से चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को बाइक सवार संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन, आरोपित ने फरार होने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से शातिर बदमाश घायल
पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश घायल हो गया। गिरफ्तार बदमाश थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव उसकी जानूपुरा का जितेंद्र है। काफी समय से वह थाना देहात क्षेत्र के गांव टियाला में रह रहा था।
गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक तथा 1700 रुपये बरामद किए गए हैं।
21 आपराधिक मुकदमे हैं दर्ज
बदमाश के खिलाफ जिला मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर और हापुड़ के थानों में वाहन चोरी, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत समेत विभिन्न मामलों में 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश को उपचार के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में दूषित पानी का संकट गहराया, अमृत योजना और जल जीवन मिशन फेल; लाल-पीला निकल रहा पानी |