प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। मयूरभंज जिले के रायरंगपुर क्षेत्र में अवैध गौ-तस्करी और गौ-हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
रायरंगपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के कादुआणी के पास एक पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पुलिस ने वाहन से हजार से अधिक कटे हुए गौ-मुंड और भारी मात्रा में गौ-खाल बरामद की है। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन संतुलन खोकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना के बाद वाहन से तेज दुर्गंध फैलने लगी, जिससे स्थानीय लोगों को शक हुआ। जब ग्रामीणों ने वाहन के अंदर झांककर देखा तो उसमें अवैध रूप से ले जाए जा रहे कटे गौ-मुंड और खाल मिले। हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस बीच आसपास के तीन से चार गांवों के सैकड़ों ग्रामीण अवैध गौ-तस्करी और गौ-हत्या के विरोध में सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने रांची–विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 220 को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी, एएसपी और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को अवैध गौ-तस्करी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन संख्या डब्ल्यू बी-33 एल-4834 को जब्त कर लिया है।
रायरंगपुर एएसपी यदुनाथ जेना, एसडीपीओ गोकुलानंद साहू और थाना प्रभारी बबीतराणी पुहान मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं भाजपा के राज्य सचिव रामचंद्र हांसदा, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच समेत विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गए और गौ-तस्करी तथा अवैध कत्लखानों को बंद करने की मांग की। पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। |
|