बाएं से कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय और पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर से मिलने नहीं दिया गया। अजय राय ने अमिताभ ठाकुर के चचेरे भाई भीमसेन राय से गेट के बाहर से मुलाकात की और कुशलक्षेम पूछा। चेचरे भाई ने हालत ठीक होने की जानकारी देते हुए लखनऊ ले जाने की बात कही। इसके बाद अजय राय वापस चले गए।
अचानक अजय राय के मेडिकल कालेज आने की सूचना के बाद सीओ गोरखनाथ, थाना प्रभारी गुलरिहा और शाहपुर पहुंचे। शाम 6:30 बजे अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी के साथ मेडिकल कालेज पहुंचे। वह मेडिसिन इमरजेंसी के वार्ड नंबर 14 के पास पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने गेट बंद कर दिया।
बताया कि अंदर हृदय रोगियों का आइसीयू है, इसलिए संक्रमण के खतरे को देखते हुए वहां जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। 10 मिनट तक अजय राय और उनके समर्थकों की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हुई। इसके बाद बंद गेट के अंदर से चचेरे भाई से बात कराई गई।
अजय राय ने कहा कि अमिताभ ठाकुर के साथ अत्याचार व अन्याय किया जा रहा है। जेल में भी प्रताड़ित किया गया है। मुझे मिलने नहीं दिया गया। कोडिन सीरप के माफिया विदेश में घूम रहे हैं और ईमानदार अमिताभ ठाकुर जेल में बंद हैं। इस दौरान महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर, सीने में दर्द की शिकायत के बाद कराए गए थे एडमिट
कांग्रेसियों ने किया स्वागत
बुधवार सुबह लखनऊ से महराजगंज जाते समय कांग्रेसियों ने कालेसर जीरो प्वाइंट पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का स्वागत किया। अजय राय ने कांग्रेसियों से संगठन को मजबूत करने के साथ ही सरकार की जनविरोधी नीतियों को हर व्यक्ति तक पहुंचाने को कहा। |
|