Apple iPhone News: स्मार्टफोन से मैमोरी कार्ड अब गायब हो गया है. अब वह दिन भी दूर नहीं जब फोन में कॉल करने के लिए सिमकार्ड की जरूरत नहीं होगी. ऐपल ऐसा आईफोन लाने जा रहा है, जिसमें सिमकार्ड लगाने के लिए कोई स्लॉट ही नहीं होगा. यह आईफोन ई-सिम (e-Sim iPhone) से चलेगा. ऐपल कंपनी iPhone 15 सीरीज में ऐसा फीचर लाने जा रही है. हालांकि, इस लेटेस्ट फीचर वाले फोन के लिए अभी आपको कुछ समय इंतजार करना होगा. बताया जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज 2023 में लॉन्च की जाएगी. बिना सिमकार्ड स्लॉट के आने वाला iPhone 15 पहला फोन हो सकता है.

|