बंगाल में यूपी-बिहार के फेरी वालों पर हमला, घटना से शहर में तनाव (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में यूपी-बिहार के फेरी वालों पर हमले का मामला सामने आया है। हमले का आरोप स्थानीय कपड़ा व्यापारियों पर लगा है।
मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार से आए इन फेरी वालों पर पुराने कपड़े को नए बताकर सस्ते दाम में बेचने का आरोप है। बुधवार को हुई इस घटना से शहर में तनाव है। पुलिस ने दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, धूपगुड़ी के थाना रोड और फालाकाटा रोड पर पिछले कुछ महीनों से यूपी-बिहार के व्यापारी गर्म कपड़े बेच रहे थे। बुधवार सुबह स्थानीय कपड़ा व्यापारियों का एक समूह इन फेरी वालों की अस्थाई दुकानों पर पहुंचा।
आरोप है कि उन्होंने धक्का-मुक्की की और जबरन दुकानें बंद करा दीं। साथ ही मारपीट भी की गई। हंगामे की खबर पर धूपगुड़ी थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। |