search

तय तारीख गुजरने के बाद भी बिसरा स्टेशन नहीं पहुंची लाइफलाइन एक्सप्रेस, तीन दिन बाद भी इंतजार में मरीज

cy520520 3 day(s) ago views 347
  


जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत ओडिशा के बिसरा रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित 252वीं लाइफलाइन एक्सप्रेस मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल ट्रेन तय समय पर नहीं पहुंच सकी है। इस अस्पताल ट्रेन को पांच जनवरी को बिसरा स्टेशन के मशीन साइडिंग में पहुंचना था, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी इसका कोई सुराग नहीं है।    ट्रेन के न आने से स्थानीय लोगों और जरूरतमंद मरीजों में निराशा बढ़ती जा रही है। लाइफलाइन एक्सप्रेस के बिसरा ठहराव को लेकर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) कार्यालय, चक्रधरपुर की ओर से 22 दिसंबर को आधिकारिक पत्र जारी किया गया था।    इसमें स्पष्ट किया गया था कि यह अस्पताल ट्रेन 5 जनवरी 2026 से 5 फरवरी 2026 तक बिसरा स्टेशन पर रहेगी और इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों को निःशुल्क एवं उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगी। तय कार्यक्रम के बावजूद ट्रेन के अब तक नहीं पहुंचने से क्षेत्र में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।   स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से लाइफलाइन एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे मरीज हैं, जिन्हें उन्नत इलाज के लिए दूर के शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है।    अस्पताल ट्रेन के आगमन से उन्हें अपने ही इलाके में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलने की उम्मीद थी। अब देरी के कारण स्वास्थ्य शिविरों की तैयारियां भी अधर में लटक गई हैं।

लाइफलाइन एक्सप्रेस, जिसे ‘अस्पताल ट्रेन’ के नाम से जाना जाता है, देश के दूरदराज और पिछड़े इलाकों में जाकर सर्जरी, जांच और उपचार जैसी निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करती है। बिसरा क्षेत्र में इसके ठहराव को स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था।


हालांकि, अब तक रेल प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ट्रेन में देरी क्यों हो रही है और यह बिसरा स्टेशन कब पहुंचेगी। अधिकारियों की चुप्पी से लोगों में नाराजगी और चिंता दोनों बढ़ती जा रही हैं।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145491

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com