अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप। (रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के प्रशासन ने बाल-देखभाल और गरीब परिवारों की मदद से जुड़े 10 अरब डॉलर से अधिक के फंड पर रोक लगा दी है। यह फैसला न्यूयार्क, कैलिफोर्निया, कोलोराडो, इलिनाय और मिनेसोटा राज्यों पर लागू होगा। अमेरिकी स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग (एसएचएस) के अनुसार, यह कदम धोखाधड़ी और फंड के गलत इस्तेमाल की आशंका के चलते उठाया गया है।
विभाग ने साफ किया है कि समीक्षा पूरी होने तक फंड जारी नहीं किया जाएगा। रोक लगाए गए फंड में बाल देखभाल एवं विकास निधि के करीब 2.4 अरब डॉलर, गरीब परिवारों की सहायता योजना (टीएएनएफ) के करीब 7.35 अरब डॉलर और सामाजिक सेवाएं ब्लाक अनुदान के करीब 86.9 करोड़ डॉलर शामिल हैं।
यह सभी राज्य डेमोक्रेटिक पार्टी के मुख्यमंत्रियों के नेतृत्व में हैं। फैसले के बाद विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। न्यूयार्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि बच्चों को राजनीतिक लड़ाई का मोहरा बनाना क्रूरता है। वहीं, इलिनाय के गवर्नर जेबी प्रिट्जकर ने भी इस कदम को गलत और अमानवीय बताया।
(समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ) |