बदमाशों के अपराध से अर्जित संपत्ति चिह्नित कर प्रस्ताव करें समर्पित : डीआईजी। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। तिरहुत क्षेत्र मुजफ्फरपुर के पुलिस उप-महानिरीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 हाजीपुर के कार्यालय का बुधवार को निरीक्षण किया।
इस दौरान एसपी ललित मोहन शर्मा, सदर-1 एसडीपीओ सुबोध कुमार मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय कार्यों की समीक्षा एवं अभिलेखों के संधारण की स्थिति देखकर डीआईजी के स्तर पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
साथ ही, अपराध पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी गश्ती करने एवं वरीय पदाधिकारियों को निरंतर जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही ठंड के कारण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही चोरी, गृहभेदन की घटनाओं के रोकथाम हेतु पैदल गश्ती कराने, संवेदनशील स्थानों (धार्मिक स्थल) को चिह्नित कर चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति कर गश्ती कराने, विगत तीन माह के अंदर जेल से छूटकर आये संपत्तिमूलक अपराध से संबंधित अपराधकर्मियों की गतिविधि का सत्यापन कर विधि सम्मत कार्रवाई करने आदि का निर्देश दिया।
डीआईजी ने इस मौके पर शहरी क्षेत्र में बढ़ रहे वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वाहन चोरी वाले हाट-स्पाट एवं मोटरसाइकिल चोर गिरोह को चिह्नित करने तथा हाट स्पाट वाले स्थानों पर सिविल ड्रेस में पुलिस की गश्ती लगाने का निर्देश दिया।
वहीं लंबित कांडों की समीक्षा के क्रम में डीआईजी ने सबसे पुराने कांडों का अनुसंधान त्वरित गति से कराने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षकों को लगातार समीक्षा कर निष्पादन हेतु निर्देश दिया। थानों में लंबित कुर्की का अभियान चलाकर शत प्रतिशत निष्पादन करने तथा गंभीर, संवेदनशील भूमि विवाद को चिन्हित करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
डीआईजी ने कहा कि वैसे अपराधकर्मी जिनके द्वारा अपराध से संपत्ति अर्जित की गई है, को चिन्हित कर बीएनएसएस की धारा-107 के तहत प्रस्ताव समर्पित करने का भी निर्देश दिया गया। हत्या, डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट के आरोप-पत्रित काडों का त्वरित विचारण कराकर अपराधियों को सजा दिलाने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया। कहा कि कांडों के गवाहों की गवाही न्यायालय में समय से कराना सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में इलाज से पहले सौदा, बात नहीं बनी तो मरीज को उसी हालत पर छोड़ा
यह भी पढ़ें- बर्फीली हवा ने बढ़ाई गलन, कोहरे में देरी से पहुंची तीन ट्रेन; यात्रियों को हुई परेशानी |
|