Chikheang • The day before yesterday 21:12 • views 546
इमरान हाशमी की तस्करी का ट्रेलर रिलीज (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत हो चुकी है। वहीं हर साल की तरह इस साल भी थिएटर से लेकर ओटीटी तक आपके लिए भरपूर मनोरंजन है। एक तरफ जहां थिएटर में बॉर्डर और धुरंधर 2 जैसी फिल्में रिलीज के लिए तैयार है वहीं धीरे-धीरे ओटीटी भी चुपके से दबे पांव अपने पंख फैला रहा है।
कस्टम ऑफिसर की जिम्मेदारी निभाएंगे इमरान
नेटफ्लिक्स ने इस बीच इमरान हाशमी की \“तस्करी: द स्मगलर वेब\“ (Taskaree: The Smuggler’s Web) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें एक कस्टम टीम को विशेष कमान सौंपी गई है। यह सीरीज सरकारी सीमा शुल्क विभाग के भीतर रची गई बुद्धिमत्ता और सूझबूझ के एक ऐसे खेल को दर्शाती है, जहां हर फैसला मायने रखता है और एक गलती हफ्तों की मेहनत को बर्बाद कर सकती है।
यह भी पढ़ें- सीरियल किसर की फिल्म में 70s की एक्ट्रेस की एंट्री, 73 साल की उम्र में दिया था किसिंग
कब रिलीज होगी सीरीज?
सीरीज में इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं और यह 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया। तस्करी में ऑफिसर अल-डेरा, अदीस अबाबा, मिलान और बैंकॉक से होकर गुजरने वाले प्रमुख तस्करी मार्गों का पता लगाता है। यह जाली दस्तावेजों को गुप्त रास्तों और लगातार गुमराह करने की रणनीति पर आधारित एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से पर्दा उठाती है। इस पूरे मामले के केंद्र में मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात एक कुशल सीमा शुल्क बल है, जो देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। View this post on Instagram
A post shared by Netflix India (@netflix_in)
कौन-कौन आएगा नजर?
इमरान हाशमी ने सीरीज में अर्जुन मीना का किरदार निभाया है। इसमें इमरान हाशमी एक तेज-तर्रार कस्टम ऑफिसर के किरदार में आपको आकर्षित करेंगे। उनके साथ अधिकारी मिताली कामथ (अमृता खानविलकर), रविंदर गुर्जर (नंदिश सिंह संधू) और प्रकाश कुमार (अनुराग सिन्हा) भी हैं। वे ठोस आंकड़ों के साथ-साथ अनुमानों पर भी काम करते हैं, यह जानते हुए कि एक छोटी सी बात भी सब कुछ बदल सकती है। उनके सामने खड़ा है बड़ा चौधरी (शरद केलकर), एक शक्तिशाली तस्करी सरगना जिसका गिरोह गुप्त रूप से वैश्विक मार्गों के माध्यम से काम करता है ताकि वह अदृश्य बना रहे।
यह भी पढ़ें- 2 घंटे 16 मिनट की सस्पेंस भरी इस फिल्म ने OTT पर आते ही जमाया हक, रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म का एक-एक सीन |
|