search

सेना के बैंड वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर राष्टीय गीत के धुन से भरेंगे देशभक्ति का जोश

cy520520 4 day(s) ago views 989
  

वंदे मातरम की धुन बजाएंगे सेना के बैंड। (पीटीआई)



जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। स्वतंत्रता आंदोलन की गूंज बनी \“\“वंदे मातरम\“\“ की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के दूसरे चरण में भारतीय सेना के बैंड देश भर में राष्ट्रीय गीत के धुन से देशभक्ति का जोश भरेंगे। इस क्रम में 15 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के 19 शहरों में सेना का मिलिट्री बैंड 19 से 26 फरवरी के बीच देश भर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर मिलिट्री बैंड परफॉर्मेंस आयोजित करेगी।

इस आयोजन के दौरान खास बात यह होगी कि वंदे मातरम के रचियता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के जन्मस्थान पश्चिम बंगाल का नैहाटी में भी सेना का मिलिट्री बैंड वंदे मातरम का विशेष प्रदर्शन करेगा।

सेना के अनुसार, इस पहल का मकसद राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्व का सम्मान करना है। साथ ही इसका गरिमापूर्ण सार्वजनिक प्रदर्शन करते हुए देशभक्ति और एकता की भावना को बढ़ावा देना है। इस देशव्यापी कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर सेना के विभिन्न कमांड के तहत सभी जगहों पर बैंड प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।

राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर 18 जनवरी को सेना का सिम्फनी बैंड वंदे मातरम पर एक विशेष कार्यक्रम करेगा।पूरब में पश्चिम बंगाल और पश्चिम में महाराष्ट्र से लेकर उत्तर में लद्दाख तो दक्षिण में तेलंगाना में इसका आयोजन किया जा रहा है। सभी जगह मिलिट्री बैंड दोपहर दो से पांच बजे के बीच लगभग 45 मिनट का वंदे मातरम की धुनें बजाएगा।

मालूम हो कि संसद में सरकार ने शीत सत्र के दौरन वंदे मातरम की 150 वर्ष पूरे होने के मौके पर विशेष चर्चा करायी थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हिस्सा लिया था।

सेना का मिलिट्री बैंड 19 से 26 जनवरी के बीच जिन राज्यों में वंदे मातरम की प्रस्तुति देगा वे इस प्रकार हैं राज्य स्थान 1. बिहार पटना, गया 2. झारखंड रांची 3. उत्तर प्रदेश लखनऊ, प्रयागराज 4. उत्तराखंड देहरादून 5. छत्तीसगढ़ रायपुर 6. ओडिशा गोपालपुर।

7. कर्नाटक बेंगलुरु 8. मध्यप्रदेश जबलपुर 9. महाराष्ट्र मुंबई, पुणे 10. तेलंगाना हैदराबाद 11. नई दिल्ली इंडिया गेट 12. हिमाचल प्रदेश शिमला 13. लद्दाख कारगिल 14. पश्चिम बंगाल नैहाटी, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का जन्मस्थान 15. राजस्थान जयपुर।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145847

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com