search

Aman Bhainswal: कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, अमेरिका से डिपोर्ट कर लाया गया भारत

LHC0088 4 day(s) ago views 217
Aman Bhainswal: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बुधवार (7 जनवरी) को कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल को अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। भाऊ गैंग का जाना-माना गैंगस्टर भैंसवाल हरियाणा, पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज कई आपराधिक मामलों में वांटेड था। अधिकारियों ने बताया कि भैंसवाल करीब दो साल से फरार था। उस पर गोहाना में मातू राम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने और मालिक से ₹2 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप है।



घटना के बाद कहा जाता है कि वह जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल करके भारत से भाग गया था। बाद में उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया। इसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया और फिर भारत डिपोर्ट कर दिया। STF टीमों ने बुधवार सुबह जैसे ही उसकी फ्लाइट आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरी, भैंसवाल को हिरासत में ले लिया।  





वरिष्ठ एसटीएफ अधिकारियों ने संकेत दिया कि गिरफ्तारी और आगे की कानूनी कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द ही शेयर की जा सकती है। जिस फायरिंग की घटना के कारण भैंसवाल सुर्खियों में आया, वह गोहाना में पुरानी अनाज मंडी के पास हुई थी। वहां मातू राम हलवाई की दुकान है। दो साल पहले हथियारबंद हमलावर कामकाजी घंटों के दौरान मोटरसाइकिलों पर आए और दुकान पर कई राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।





हमले के दौरान एक दूध सप्लायर को गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जबकि फायरिंग से दुकान और आसपास के बर्तन क्षतिग्रस्त हो गए। चश्मदीदों ने पुलिस को बताया था कि हमलावरों ने मौके से भागने से पहले अंधाधुंध फायरिंग की और ₹2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला एक नोट छोड़ गए। जांचकर्ताओं ने मौके से 30 से अधिक खाली कारतूस बरामद किए, जो हमले की तीव्रता को उजागर करते हैं। जबकि पास में ही पुलिस स्टेशन भी थे।





ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में कट्टरपंथियों को \“प्रोटेक्शन मनी\“ देने को मजबूर हिंदू, फिर भी पत्रकार की कर दी हत्या





पुलिस रिकॉर्ड से यह भी पता चलता है कि उसी मिठाई की दुकान और उसके मालिकों को पहले भी निशाना बनाया गया था। 2017 में भी इसी तरह की फायरिंग की घटनाएं सामने आई थीं, जब फिरौती की मांग भी की गई थी। उस मामले में आरोपियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था और मामला सुलझ गया था। अब जब भैंसवाल हिरासत में है, तो सुरक्षा एजेंसियों का मानना ​​है कि संगठित अपराध और फिरौती नेटवर्क से जुड़े एक प्रमुख व्यक्ति को कानून का सामना करने के लिए वापस लाया गया है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bjp-women-workers-assaulted-in-karnataka-allegations-of-tearing-of-clothes-also-surfaced-police-deny-article-2332837.html]Hubballi BJP Worker: कर्नाटक में BJP महिला कार्यकर्ताओं से मारपीट! कपड़े फाड़ने के भी आरोप, पुलिस ने किया इनकार
अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 2:56 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/maharashtra-local-body-poll-bjp-and-congress-alliance-to-defeat-shiv-sena-in-ambernath-municipal-council-thane-article-2332804.html]शिवसेना को हराने के लिए BJP-कांग्रेस ने कर लिया गठबंधन! महाराष्ट्र निकाय चुनाव में हो गया खेला
अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 2:22 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/you-will-rise-mahua-moitra-writes-poem-for-umar-khalid-sparking-political-firestorm-article-2332769.html]Mahua Moitra: \“तुम उठ खड़े होगे...\“, महुआ मोइत्रा ने उमर खालिद के लिए लिखी कविता, सियासी घमासान तेज
अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 2:10 PM
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148404

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com