सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सहयोगी, जागरण रामपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी को अब अपनी उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर अनुक्रमांक लिखना होगा। साथ ही उत्तर पुस्तिका का क्रमांक उपस्थिति पत्रक पर अंकित करना होगा। उत्तर पुस्तिका पर अनुक्रमांक और उत्तर पुस्तिका क्रमांक को उपस्थित पत्रक पर अंकित कराने की जिम्मेदारी कक्ष निरीक्षक की होगी।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षा में नकल पर अंकुश ब्लगाने के लिए इस बार शासन कोईकमी नहीं छोड़ रहा है। कक्ष निरीक्षकों और परीक्षा में जिम्मेदारी निभाने वाले कर्मचारियों की बोर्ड द्वारा आनलाइन डयूटी लगाई जाएगी।
अनुक्रमांक न लिखा तो इसके लिए जिम्मेदार होंगे कक्ष निरीक्षक
वहीं, सीसीटीवी कैमरों और वायस रिकॉर्डर की निगरानी में परीक्षा होगी। शासन ने नकल कराने वाले लोगों पर रासुका लगाने के भी निर्देश हैं। परीक्षा में नकल माफिया पर शिकंजा कसने के लिए एक और निर्णय लिया है। परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना अनुक्रमांक अंकित करना होना। प्रत्येक उत्तर पुस्तिका पर एक क्रमांक होगा। उत्तरपुस्तिका के इस क्रमांक को परीक्षार्थियों को उपस्थिति पत्रक पर दर्ज करना होगा।
नकल माफिया नहीं बदल सकेंगे उत्तर पुस्तिकाएं
उत्तर पुस्तिकाओं पर क्रमांक अंकित होने से यह पता रहेगा कि किस परीक्षार्थी को किस क्रमांक की उत्तर पुस्तिका मिली है। इससे नकल माफिया किसी भी परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका नहीं बदल सकेंगे। उपस्थिति पत्रक उत्तर पुस्तिकाओं के साथ जाएगा। उत्तर पुस्तिकाएं जांचने वाला परीक्षक पहले उत्तर पुस्तिकाओं के क्रमांक को उपस्थित पत्रक पर परीक्षार्थी द्वारा लिखे गए क्रमांक से मिलान करेगा। अगर उत्तर पुस्तिका का क्रमांक और उपस्थित पत्रक पर अंकित क्रमांक मेल नहीं खाएंगे तो परीक्षक इसकी सूचना बोर्ड को देंगे।
परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर अनुक्रमांक एवं उत्तर पुस्तिका का क्रमांक अनिवार्य रूप से उपस्थिति पत्रक पर अंकित किया जाएगा। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को शासन के आदेश से अवगत कराया जाएगा। इसके लिए कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। अंजलि अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक रामपुर |
|