बिजली चोरी को लेकर ऊर्जा निगम की ओर से लगातार अभियान जारी है। Concept Photo
जागरण संवाददाता, रुड़की। रुड़की मंडल में लगातार हो रही है! बिजली चोरी को लेकर ऊर्जा निगम की ओर से लगातार अभियान जारी है। बुधवार को ऊर्जा निगम की देहरादून से विजिलेंस टीम अधिशासी अभियंता रुड़की अनिल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मगरूपुर घोड़े वाला और रतनपुरा गांव में पहुंच गई यहां पर टीम ने सुबह ही बिजली चोरों को पकड़ना शुरू कर दिया।
गांव में मीटर से पहले केवल में कट लगाकर हीटर जलाई जा रहे थे। यहां तक की वाटर टैंक में सीधे बिजली की रोड डालकर पानी गर्म किया जा रहा था। अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी जांच पड़ताल जारी है।
दोपहर बाद तक ही पता लग पाएगा कि कुल कितने बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं, अभी तक 25 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गयाहै। ऊर्जा निगम की टीम अपने साथ सीढ़ी भी लेकर गई थी और कर्मचारियों ने सीढ़ियां लगाकर बिजली के केबल आदि जप्त किए हैं।
यह भी पढ़ें- बिजली चोरी का महा-खुलासा: 3220 केस और 37,795 KW की चोरी; राजस्व विभाग भी एक्शन में
यह भी पढ़ें- संभल में मस्जिद सहित 51 ठिकानों पर पकड़ी गई बिजली चोरी, कुछ घरों में चार्जिंग स्टेशन देख हैरत में पड़े अधिकारी
यह भी पढ़ें- पलवल में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, कर्मचारियों के साथ मारपीट कर बोले जातिसूचक शब्द
यह भी पढ़ें- बिहार में बिजली चोरी पर लगेगी लगाम, ट्रांसफार्मर में लगाया जाएगा DT मीटर |