cy520520 • The day before yesterday 11:26 • views 292
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली)। अलीनगर थाना क्षेत्र के यार्ड पोस्ट के समीप मुंबई मेल से गिरकर आरपीएफ रफीगंज में तैनात दारोगा की मौत हो गई। यह हादसा डाउन यार्ड ओल्डकार शेड के पास हुई।
अलीनगर पुलिस व आरपीएफ टीम ने छानबीन की। अलीनगर प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरकर मृत्यु होना प्रतीत हो रही। फिर भी विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही।
मृतक की पहचान विशाल तिवारी निवासी जखनिया, मऊ के रूप में की गई। सोमवार की देर रात दारोगा विशाल मुंबई मेल पर सवार होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आ रहे थे।
डाउन यार्ड ओल्डकार किलोमीटर पोल नंबर 673/8 के पास अचानक वह ट्रेन से गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जानकारी होने पर आरपीएफ प्रभारी सहित अन्य कर्मचारी व स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई।
छह माह पहले ही रफीगंज में हुए थे तैनात
मृतक आरपीएफ दारोगा विशाल की छह माह पूर्व ट्रेनिंग के बाद बिहार के रफीगंज में तैनाती हुई थी। उनकी तैनाती को लेकर स्वाजन काफी काफी खुश थे। उनकी मौत पर स्वजन में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते स्वजन जिला अस्पताल पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें- गाजीपुर में दर्दनाक हादसा: ईयरफोन से गाना सुन रहा युवक ट्रेन से कटा, मौत; ट्रैक पर बिखर गया क्षत-विक्षत शव |
|