.
पुलिस और प्रशासन ने इस संबंध में अपने रिकॉर्डिड मैसेज भी लोगों तक पहुंचाए हैं, ताकि ऐसे मौके पर साइबर ठगों की चाल से बचा जा सके।
वेबसाइट और कंप्यूटर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अटैक की आशंका
अनजान नंबरों और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म से आम लोगों के मोबाइलों पर लिंक भेजे जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो ये साइबर अटैक और झूठी खबरों को लेकर एक कैंपेन चलाया गया है। ये इंडियन वेबसाइट और कंप्यूटर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अटैक करने की योजना भी हो सकती है। जिसे लेकर हरियाणा पुलिस हर प्रकार के साइबर अटैक से बचने की रूपरेखा तैयार करने में जुटी हुई है।
पुलिस और प्रशासन ने भी आमजन से ऐसे किसी भी लिंक को आगे भेजने या ओपन करने से बचने की सलाह दी है। यह भी सचेत किया है कि केवल आधिकारिक रूम से भेजे गए सूचना को ही साझा किया जाए।
फिशिंग लिंक भेजकर चंदा माग रहे, वॉट्सऐप ग्रुप बनाए

साइबर अपराधी आपदा के इस मौके को अवसर बनाते हुए सेना के नाम पर भी चंदा मांगने में जुटे हुए है। बाकायदा इसे लेकर साइबर अपराधियों द्वारा ग्रुप भी बनाए जा रहे हैं। वॉट्सऐप, फेसबुक पर इस तरह के मैसेज भेजे जा रहे हैं। बाकायदा सेना के नाम पर पैसे डोनेट तक करने की मांग की जा रही है।
|