search

फतेहपुर में बंद पड़ी फैक्ट्री की दीवार ढहने से एक मजदूर की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल

deltin33 5 day(s) ago views 164
  



जागरण संवाददाता, फतेहपुर। औद्योगिक क्षेत्र सौंरा में बंद पड़ी शारदा स्टील फैक्ट्री की दीवाल मंगलवार को गिर जाने से खोदाई कर रहे पांच मजदूर दब गए। भगदड़ के बीच साथी मजदूरों ने मलबा हटाकर सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहां एक मजदूर की मौत हो गई।

जबकि चार का उपचार चल रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि बिना सुरक्षा उपकरण के मजदूर नाले के भीतर काम कर रहे थे, यदि हेलमेट होता तो दिवंगत मजदूर की जान बच सकती थी...।

मलवां थाने के सिग्मा कास्टिंग कंपनी के सामने यूपीएसआइडीसी के नाला निर्माण को खोदाई का काम चल रहा है।इसी जगह पर बंद फैक्ट्री की जर्जर दीवाल ढह गई जिससे लखीमपुर खीरी जिले के खीरी थाने के भौतरा भानपुर निवासी 45 वर्षीय मजदूर राजकुमार की मौत हो गई और कुलदीप, संदीप कुमार निवासी नंदनीया थाना हरगांव जिला सीतापुर, कमल, कुन्नू, निवासी नागेपुरवा थाना हरगांव जख्मी हो गए।

लखनऊ कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है, सभी का उपचार कराया जा रहा है। एसओ राजकिशोर ने बताया कि जर्जर दीवाल ढह जाने से एक मजदूर की दबकर मौत हुई है, यदि तहरीर आई तो जांच बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459694

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com