search

अजगर ने फैलाई मैनपुरी के एक गांव में दहशत, वनकर्मियों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

deltin33 6 day(s) ago views 233
  

मझोला गांव में एक अजगर के पशु बाड़े के पास पहुंचने से दहशत फैल गई।



संवाद सूत्र, जागरण. बेवर। गांव मझोला में शनिवार शाम को एक अजगर आ गया। वह पशु बाड़े में बंधी बकरियों की ओर जा रहा था। उसे देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू कर नदी किनारे जाकर जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया।
पशुओं के पास पहुंचने से पहले देख लिया

गांव मझोला निवासी चोखे लाल शाक्य का गांव के किनारे पर मकान बना हुआ है। यहीं पर उनकी पशुशाला है। इसमें एक गाय, दो भैंस, छह बकरियां बंधी रहती हैं। शनिवार को थोड़ी धूप निकली तो बकरियां सड़क किनारे धूप में बांध दी गईं। दोपहर दो बजे के करीब सर्विस रोड किनारे खेतों से निकल कर अजगर बकरियों की तरफ रेंगकर जा रहा था तभी एक ग्रामीण की नजर पड़ी तो उसने शोर मचाया। महिलाओं और बच्चों की यहां भीड़ लग गई।
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

युवकों ने लाठी से भगाने का प्रयास किया, तो अजगर एनएचएआइ द्वारा बनाए गए नाले में चला गया। वन विभाग को सूचना मिलने पर वन दरोगा आशीष कुमार अपने अन्य दो सहयोगियों के साथ आए और उन्होंने अजगर को रेस्क्यू कर एक बोरे में रखकर काली नदी के जंगलों में छोड़ दिया।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459317

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com